Indian Air Force Medical Test कैसे होता है ? 

Indian Air Force Medical Test
Indian Air Force Medical Test

Indian Air Force Medical Test 

सबसे पहले Air force में Exam पास करना होता है | आप लोगो की जानकारी के लिए में आप लोगो को बताना चाहता हूँ  की Air force में दो प्रकार की जगह होती है | जो की इस प्रकार है की Air force X and Air force Y . लेकिन दोनों ग्रुप में मेडिकल टेस्ट एक ही होता है | एक बिशेष बात और इसमें शरीर के के सभी भागो की जाँच बड़ी ही सावधानी से की जाती है |यदि आप लोग Air force के एग्जाम में पास हो जाते हो मेडिकल टेस्ट के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त करे जिससे मेडिकल टेस्ट में आने वाली समस्याओ का सामना न करना पड़े | 

जो उम्मीदवार Air force में Exam पास हो जाते हैं | उसके बाद जो भी उम्मीदवार दौड़ के दौरान पास हो जाते हैं उनका मेडिकल टेस्ट होता है | IAir force  भर्ती देखने से पहले इसके मेडिकल टेस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी होना बहुत जरूरी है |  जिससे Air force के मेडिकल टेस्ट में आने वाली समस्याओं  का आप लोगों को पहले से ही पता चल सके | 

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Air force में शरीर के किन किन अंगो का Medical Test होता है | और बहुत प्रकार की सावधानियां भी जानेंगे |

Air force में बहुत उम्मीदवार बस इसी कारण Unqualified  हो जाते हैं क्योंकि उन्हें Air force Medical Test के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती और वे Candidate किसी कारण से गलती कर बैठते हैं और उसके कारण उन्हें भर्ती से बाहर कर दिया जाता है |

सभी उम्मीदवार को यह पता होना चाहिए कि हम जब भी मेडिकल टेस्ट के लिए जाएं तब हम अपने शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखना चाहिए और शरीर के अंदर किसी भी प्रकार की कोई भी प्रॉब्लम होने पर तुरंत उसका इलाज और उपचार कराना चाहिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Air force के सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी देने वाले हैं कि Air force Medical Test कैसे होता है और इसमें क्या क्या सावधानी रखना चाहिए |

सावधानी रखने का मतलब यह है कि आप एक स्वस्थ शरीर वाले होते हुए भी भर्ती से निकाल दिए जाते हैं मेडिकल टेस्ट के दौरान तो इसका मतलब यह है कि आपने किसी प्रकार की गलती की है अर्थात सावधानी नहीं रखी है वह हम सब कुछ इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं –

Air Force Medical Test और सावधानियां:-

Chest Test ( Indian Air Force Medical Test)  कैसे होता है ?

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में चेस्ट की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Air force में Medical Test की शुरुआत Chest से होती है | इस टेस्ट के दौरान सभी उम्मीदवार को Minimum 5 c.m. अपना चेस्ट बुलाना पड़ता है | तो सभी उम्मीदवार नॉर्मल अंदर की ओर  हवा खींच कर आप अपनी-अपनी चेस्ट को फूलाते हैं |  और जो उम्मीदवार यह करने में सफल हो जाता है उसका Chest Medical Test  हो जाता है |

 सावधानी- Chest Test  मैं किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है अपना नॉर्मल शरीर रखकर आप आसानी से 5 सेंटीमीटर अपना सीना फुला सकते हैं और आप आसानी से इस टेस्ट में पास हो जाएंगे |

अगर आप घबराते हैं तो आपको सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होगी कि आप  अपना चेस्ट फुला नहीं पाओगे क्योंकि सही तरीके से अपने अंदर हवा  नहीं खींच पाओगे इसीलिए आपको अपना शरीर नार्मल रखना है |

Weight Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Weight Test
Weight Test

 Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Weight की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Air force की इस भर्ती में  जो भी उम्मीदवार दौड़ के दौरान पास हो जाते हैं और उनका मे Medical Test होता है | Weight Test  मैं सभी उम्मीदवार का Weight नॉर्मल 50 KG होना चाहिए |

इससे कम वजन होने पर उस उम्मीदवार को भर्ती से निकाल दिया जाएगा | इसके अलावा सबसे बड़ी जानकारी यह होना चाहिए कि आपकी  जितनी लंबाई होगी उसके अनुसार आपके शरीर का वजन होना चाहिए |

सबसे बड़ी सावधानी यह है इसमें कि आपको अपना शरीर स्वस्थ रखने की बहुत आवश्यकता है एक स्वस्थ शरीर में ही सही Weight होता है |

Body Marks Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Air force Medical के मेडिकल Test  में Body Marks की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए ||  Body Marks Test  के दौरान आपके शरीर में वह निशान देखे जाते हैं जो कि आप ने बनवाए हैं या फिर नेचुरल बन गए हैं अर्थात आपके शरीर में हाथों में कहीं पर टैटू तो नहीं है या किसी प्रकार का कोई कट का निशान तो नहीं है |

अगर इस प्रकार से आपके शरीर में किसी भी प्रकार का कोई भी Body Marks पाया जाता है तो उस Marks की अच्छी तरीका से जांच होती है और जो भी जांचकर्ता होते हैं उनके अनुसार अगर आप के निशान शरीर पर गलत जगहों पर हुए या फिर आपके शरीर पर किसी भी प्रकार का गलत निशान हुआ तो आपको भर्ती से बाहर भी किया जा सकता है |

 जैसे कि आप इस तस्वीर से समझ सकते हैं:-

Body Marks
Body Marks

किसी चोट का निशान होने पर इतनी प्रॉब्लम नहीं आती जितनी कि किसी टैटू का निशान होने पर आती है |

आपके शरीर पर नेचुरल कोई भी Body Marks है तो उससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी जैसे कि शरीर पर मस्से का होना, शरीर पर तिल का होना |

 Knock Knee Test (Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Air force Medical के मेडिकल test में Knock Knee की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Knock Knee Test मैं सभी उम्मीदवार को सावधान पोजीशन में खड़ा किया जाता है | और इस टेस्ट के दौरान आपके पैरों से  लेकर घुटने तक आपके पैरों को अच्छी तरीका से देखा जाता है | Knock Knee Test मैं आपके घुटने मिल तो नहीं रहे इसे देखा जाता है |

इस टेस्ट के दौरान अगर आपके घुटने आपस में मिल रहे होंगे तो आपको इस भर्ती से बाहर निकाल दिया जा सकता है |  या फिर आपके घुटनों के बीच में बहुत अधिक स्पेस है  तो भी आपको समय दिया जा सकता है |

और आपको रिमेडिकल (Remedical) के लिए भेजा जा सकता है |

 जैसे कि आप इस तस्वीर से समझ सकते हैं :-

 Knock Knee
Knock Knee

सावधानी :-  इस अवस्था में जितना अधिक आप अंदर से घबराए गे उतने ही अधिक आपको प्रॉब्लम हो सकती है इसीलिए आपको अपना शरीर मेडिकल टेस्ट के दौरान नॉर्मल रखना है |

Knock Knee की बहुत तरह की एक्सरसाइज होती है जिनसे आप अपने पैरों को नार्मल कर सकते हैं अगर आपको उन एक्सरसाइज के बारे में जानना हो तो जरूर हमें कमेंट बॉक्स में बताना |ज्यादातर उम्मीदवारों की यह प्रॉब्लम  केवल रनिंग करने से ही सॉल्व हो जाती है | इसीलिए जिन उम्मीदवारों  के घुटने मिल  रहे हो  बे उम्मीदवार अपनी रनिंग को जारी रखें जिससे उन्हें मेडिकल में कोई भी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े |

Read Also:

Legs Veins Test( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Legs Veins
Legs Veins

Air force Medical के मेडिकल test  में Legs Veins की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Legs Veins Test के दौरान आपके पैरों की नसों का टेस्ट होता है इस टेस्ट में आपके पैर के जस्ट बेक साइड में और पैर के लेफ्ट साइड में जो नसें होती है उनका टेस्ट होता है कहीं आप की नसें फूल तो नहीं रही या फिर अन्य कोई प्रॉब्लम तो नहीं |

 सावधानी :-  इस अवस्था में जितना अधिक आप अंदर से घबराए गे उतने ही अधिक आपको प्रॉब्लम हो सकती है इसीलिए आपको अपना शरीर मेडिकल टेस्ट के दौरान नॉर्मल रखना है |

Flat Foot Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Flat Foot
Flat Foot

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Flat Foot की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Flat Foor Test में आपकी पैर के तलवे के नीचे जगह होना चाहिए

सभी लोगों ने देखा हुआ कि हमारे तलवे के नीचे जगह होती है हम किसी भी समतल जगह पर अपना पैर रखते हैं तो आप आसानी से अपने पैरों को देख सकते हैं तलवे के नीचे- अगर आप के तलवे के नीचे जगह नहीं है एकदम समतल जगह पर  चटपटे तलवे हैं तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है अगर आपके पैरों के तलवे के नीचे बहुत अधिक जगह है तो भी आप को प्रॉब्लम हो सकती है आपके पैर के तलवे नॉर्मल होना चाहिए जैसे कि किसी नॉर्मल व्यक्ति के होते हैं |

Flat Foot Test में यही चेक किया जाता है कि आपके पैर के तलवे नॉर्मल है या फिर उनमें किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम है अगर किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम है तो आप ऐसे एक्सरसाइज  करके आसानी से सही कर सकते हैं |

Feet Fingers Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Feet Fingers Test के दौरान आपके पैरों की उंगलियों की जांच की जाती है इस टेस्ट में आपके उंगलियों का साइज देखा जाता है और उनकी आकृति और लंबाई भी देखी जाती है जिस प्रकार से आपके पैर की उंगलियां कहीं अधिक लंबी तो नहीं है या फिर किसी उंगली की कम लंबाई और किसी की बहुत अधिक लंबाई है तो किसी प्रकार की प्रॉब्लम हो सकती है |

अगर आपकी उंगलियां अधिक कटी हुई है या फिर उनमें कुछ अलग बीमारी है तो भी आप को प्रॉब्लम हो सकती है |

आपकी उंगलियों का गैप और उनकी लंबाई या नॉर्मल होना चाहिए तो आपको किसी भी प्रकार की कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी |

Eyes Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Eyes Test
Eyes Test

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Eyes Test की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Eyes Test सभी उम्मीदवार का 3 स्टेज में होता है-

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में  की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए |

1st Eye Test :-  इस टेस्ट में आपके सामने एक पेंसिल को घुमाया जाता है और जिस तरह वह पेंसिल घुमाई जाती है उसी तरफ आपकी आंखों का जो काला भाग होता है उसे उस पेंसिल की तरफ घुमाना पड़ता है ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें आपको अपनी गर्दन नहीं घुमानी है |

उस पेंसिल को जो जांचकर्ता होता है वह लेफ्ट राइट ऊपर नीचे इस प्रकार से घुमाते हैं बस हमें उस पेंसिल की तरफ लेफ्ट राइट ऊपर नीचे देखना पड़ता है बिना गर्दन Move करें |

2nd Eyes Test:- इस टेस्ट के दौरान आपकी आंखों की जांच की जाती है कि आप दूर और पास आसानी से देख सकते हैं या नहीं  आपके सामने एक ऐसा चार्ट दिखाया जाता है जिसमें A,B,C,D और कुछ अंक होते हैं |

लेकिन इस चैट की खास बात रहती है कि इस चैट में जो भी अंक या जो भी कुछ लिखा रहता है  वह कोई तो बड़ा अच्छा रहता है और किसी अक्षर का साइज छोटा होता है लेकिन बस आप को उसे पढ़ कर बताना है और आप अगर ऐसा आसानी से कर सके तो आप पास हो जाओगे |

लेकिन यदि आप इस चार्ट में लिखी हुई किसी भी  अक्षर को पढ़ने में  असफल हो गए तो आपको  इस भर्ती से बाहर भी निकाला जा सकता है | इसीलिए चार्ट पर लिखिए अक्षरों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की कोशिश करें | जिससे आप  आसानी से इस टेस्ट में पास हो सके | चार्ट में किसी भी अच्छे को पढ़ते समय  मन में कोई भी घबराहट न लाएं | और नॉर्मल रहे | जिसे आप उन अच्छे लोगों को पढ़ने में सफल हो सके  | 

3rd Eyes Test Blind Test:- तीसरे टेस्ट के दौरान आपको ऐसा चार्ट दिया जाता है जिसमें गहरे कलर में कोई अंक लिखा रहता है या फिर कुछ और लिखा होगा बस उसे पढ़ कर बताना होता है इस प्रकार से Blind Test होता है | इस प्रकार के टेस्ट को Color Vision Test भी कहते हैं | इस टेस्ट में विभिन्न प्रकार के कलरों के मध्य में किसी अन्य प्रकार के कलर का अचर होता है जिसे पढ़ कर बताना होता है |

इस टेस्ट में ध्यान रखने वाली बात यह होती है कि  इसमें किसी भी अच्छे को बड़े ध्यान पूर्वक देखना पड़ता है और पढ़ना पड़ता है | इस कलर विजन टेस्ट को पास करने के लिए आप लोगों को इस तस्वीर जैसी कई जाटों को पढ़कर देखना होगा | जिससे आप लोग समझ सके की कलर विजन टेस्ट कैसे किया जाता है | और यह भी जांच लें कि आप उन्हें चरणों को ठीक से पढ़ पा रहे हैं या नहीं | यदि नहीं तो आप रोज कोशिश कर सकते हैं | जिसे आप लोगों को विभिन्न प्रकार के कलरों के मध्य में लिखे हुए अक्षर को पढ़ने में आसानी हो सके | 

Ear Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Ear की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Ear Test मैं आपके कानों को अच्छी तरीका से देखा जाता है जैसे कि आपके कान के अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी फोड़ा फुंसी तो नहीं है या फिर किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होना चाहिए और आप की सुनने की क्षमता सही है यह भी अच्छी तरीका से चेक किया जाता है और आपके कान एकदम साफ होना चाहिए | कान का मेडिकल टेस्ट कराने से पहले  किसी भी  डॉक्टर से अपनी कान की सफाई करा सकते हैं | 

आपके कान के अंदर मशीन के द्वारा भी अच्छी तरीका से जांच की जाती है ताकि पता लगा सके कि आप की सुनने की क्षमता सही है या फिर आपके कान के अंदर किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम तो नहीं है इस प्रकार से Ear Test होता है |

Nose Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Nose की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Nose Test टेस्ट में आपकी नाक को अच्छी तरीका से देखा जाता है कि कहीं आपके नाक के अंदर भी किसी भी प्रकार का फोड़ा फुंसी तो नहीं है या फिर इसके अलावा आपकी नाक की जो हड्डी है वह टूटी तो नहीं है या फिर अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है बस इसे चेक किया जाता है | इस प्रकार से Nose Test होता है |

यदि आपकी नाक में इस टेस्ट के दौरान कोई भी कमी निकल आई तो आप लोगों को तुरंत इस भर्ती से बाहर निकाला जा सकता है | इसीलिए विशेष प्रकार से ध्यान रखें कि यदि आपकी नाक में कोई भी कमी है तो उसे तुरंत किसी भी एक्सपर्ट डॉक्टर से दिखाकर उससे परामर्श लें | और यदि आपकी नाक टूटी हुई या टेढ़ी है तो  उसका इलाज कराने की कोशिश करें | 

Teeth Test ( Air Force Medical Test ) कैसे होता है ?

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Teeth की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए |

Teeth Test में आपके दांतो को अच्छी तरीका से जांचा जाता है और इस जांच के दौरान आपके दांतो का साइज सही है और कहीं आपके दांत सड़े हुए तो नहीं है इस प्रकार से जांच की जाती है और आपके दांत आपके मुंह से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं वह भी अच्छी तरीका से जांचा जाता है |दांतो के टेस्ट के दौरान यह भी जांचा जाता है कि आपका कोई भी दांत टूटा तो नहीं है | या फिर उसी का पर कोई भी दांत नहीं है तो आपको भर्ती से निकाला जा सकता है |

जब भी इस प्रकार से मेडिकल टेस्ट हो तो अपने दांतो की अच्छी तरीका से साफ सफाई करने के बाद ही मेडिकल टेस्ट करवाना है | जिससे आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और आसानी से आप इस टेस्ट में पास हो सके | 

आपके दांतो की यह भी जांचा जाता है कि कहीं आपके मुंह के अंदर दांतों में या कहीं कैंसर जैसा किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है |तो इस प्रकार से Teeth Test  होता है |

Heart Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Heart की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Heart Test  में आपके हृदय की जांच की जाती है और इस जांच के दौरान आपके हृदय की धड़कनों को चेक किया जाता है कि कहीं आपकी धड़कने अधिक तेज तो नहीं है या फिर आप की धड़कन  कम तो नहीं है तो इस प्रकार से जांच की जाती है |Heart Test के दौरान आप की धड़कन नॉरमल होना चाहिए |

सावधानी रखने वाली यह बात है कि बहुत से कैंडिडेट घबरा जाते हैं और इस कारण से उनकी हार्टबीट बढ़ जाती है लेकिन आप लोगों को इस चेकअप के दौरान नॉर्मल रहना है ताकि आपको ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए |

Blood Pressure Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है 

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Blood Pressure की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Blood Pressure Test  में अच्छी तरीका से जांच की जाती है कहीं आपका ब्लड प्रेशर अधिक तो नहीं है या फिर आपका ब्लड प्रेशर बहुत कम तो नहीं है इसी की अच्छी तरीका से जांच की जाती है अर्थात आपका ब्लड प्रेशर नार्मल होना चाहिए |  लेकिन इसमें इतनी अधिक समस्या नहीं आती है बस आपको सावधानी रखने की जरूरत पड़ती है 

Palm Test (  Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ? 

Palm Test
Palm Test

Air force Medical के मेडिकल टेस्ट में Palm की जाँच अच्छे तरीके से होती है | इसलिए बड़ी ही सावधानी सावधानी वर्ते | और सही तरीके से मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त करके जाए | Palm Test के दौरान आपके हथेलियों की जांच की जाती है इस जांच के दौरान आप की हथेलियों में कहीं अधिक मात्रा में पसीना तो नहीं आता है आपसे पहले हथेलियों से मुट्ठी मारने के लिए बोलेंगे और थोड़ी देर बाद आपकी मुट्ठी खुलवा आएंगे अगर इस दौरान आपके हथेलियों पर पसीना अधिक होता है तो आपको भर्ती से निकाला जा सकता है या फिर आपको री मेडिकल के लिए भेजा जाएगा | Palm Test इस प्रकार से होता है |

यदि आप की हथेलियों में पहले से ही पसीना आता है तो आप किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लेकर इसका पहले से ही लाइक करा सकते हैं | यदि आपने किसी एक्सपर्ट डॉक्टर को नहीं दिखाया तो आपके लिए बहुत ही बड़ी परेशानी भी हो सकती है | और हमेशा के लिए आप एक नौकरी से वंचित रह सकते हैं |

अगर आपको ऐसी समस्या है तो आपको तुरंत इलाज करवाना चाहिए ताकि आपको मेडिकल के दौरान ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए |

Full Body X-ray Test ( Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Full Body X-ray Test में आपकी पूरी बॉडी का X-ray करवाया जाता है  यह इसलिए करवाया जाता है क्योंकि बहुत से लोगों की हड्डियां टूटी रहती हैं इससे यह चेक किया जाता है कि कहीं आप की हड्डी टूटी तो नहीं है आपके हाथों की पैरों की या पूरे शरीर में कहीं भी किसी भी प्रकार की  हड्डियों में प्रॉब्लम तो नहीं है |

Testicles Test ( Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Testicles Test में अंडकोष का चेकअप किया जाता है इस जांच के दौरान उम्मीदवार के अंडकोष को अच्छी तरीका से जांचा जाता है कि कहीं उनका साइज़ अधिक तो नहीं है या फिर कम ज्यादा तो नहीं है |

इस जांच के दौरान यह भी जाता जाता है कि आपको किसी बड़ी समस्या के शिकार तो नहीं है या फिर आपके गुप्त अंग में कोई प्रॉब्लम तो नहीं है | इस जांच के दौरान आपका कहीं एक अंडकोष बड़ा तो नहीं या एक अंडकोष छोटा तो नहीं इस प्रकार से जांच की जाती है |

Piles Test :- इस टेस्ट के दौरान आपके पीछे वाले हिस्से में बवासीर देखी जाती है कहीं आपको बवासीर तो नहीं है यह समस्या बहुत लोगों के अंदर होती है इसलिए यह जरूरी जांच होती है | अगर यह बवासीर किसी उम्मीदवार के अंदर निकली तो उसे भर्ती से वंचित कर दिया जाता है या फिर उसे री मेडिकल के लिए बुलाया जाता है सभी उम्मीदवारों को यह सावधानी रखना चाहिए कि जब भी Air force की भर्ती देखें उस वक्त अगर यह बवासीर की समस्या हो तो जल्द इसका उपचार करा लेना चाहिए |

तभी Air force की भर्ती देखें वरना आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी | Air force में बवासीर है किसी उम्मीदवार को तो उसे भर्ती में नहीं लिया जाता मेडिकल टेस्ट में निकाल दिया जाता है |

Paragraph Test (  Indian Air Force Medical Test) कैसे होता है ?

Paragraph Test में आपको एक पैराग्राफ दिया जाता है जिससे आपको सिर्फ पढ़ कर बताना है | इस टेस्ट के दौरान सिर्फ यह देखा जाता है कि आप किसी पैराग्राफ को किस तरीके से पढ़ पाते हो कि छोटा सा टेस्ट रहता है | जिससे ज्यादातर सभी लोग पास कर लेते हैं |

Introduction Test 

इस टेस्ट में आपका इंट्रोडक्शन लिया जाता है इसके दौरान सिर्फ आपसे बातें की जाती है और इन बातों के दौरान आपके स्वभाव और आपकी बातों को परखा जाता है यह एकदम नॉर्मल इंट्रोडक्शन रहता है इंटरव्यू की तरह लेकिन इसमें आपका नाम या आपके बारे में कुछ जानकारी ले सकते हैं |

और  आप आसानी से जवाब दे सकते हैं इसमें सिर्फ उम्मीदवार को यह देखा जाता है कि उम्मीदवार कहीं बोलने में सही बोल नहीं पाता या अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या आती है बोलने में है इसीलिए यहां एक इंटरव्यू की तरह इंट्रोडक्शन लिया जाता है |इस इंटरव्यू के माध्यम से आपका इंट्रोडक्शन लिया जाता है साथ ही साथ यह भी जाता जाता है कि आपके बोलने का तरीका  सही है या गलत और  आपको बोलने में कोई परेशानी तो नहीं है | 

Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test,  Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test, Indian Air Force Medical Test

My Page: Page

Haresh Kushwah
Haresh Kushwahhttps://newsjankari.com
My name is Haresh Kushwaha. I am a Professional Blogger and Youtuber. I love writing articles. Here you will be given information about technology, biography and every news related to the country and the world. You can feel free to contact us through the social media given below.

Related Articles

Don't miss

MP Police Medical Test कैसे होता है?

MP Police Medical Test Kaise Hota Hai MP police मेडिकल...

Punjab Police Medical Test कैसे होता है ?

Punjab Police Medical Test Kaise Hota Hai  सबसे पहले Punjab...

Coast Guard Medical Test कैसे होता है ?

Coast Guard Medical Test कैसे होता है ? Coast Guard...