What Is Black Fungus: Covid-19 के बीच ब्लैक फंगस, जानें लक्षण और बचाव

What Is Black Fungus: Covid-19 के बीच ब्लैक फंगस, जानें लक्षण और बचाव

What Is Black Fungus
What Is Black Fungus

What Is Black Fungus: आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ब्लैक पंगत क्योंकि कोरोनावायरस से भी खतरनाक बताई जा रही है इसके लक्षण और इस बीमारी से कैसे बचें यह जानने वाले हैं जानकारी को पूर्ण रूप से पढ़े ताकि आप इस पोस्ट के माध्यम से कोई भी अधूरा ज्ञान ना ले जा सके हम पूरी कोशिश करेंगे आपको इस बीमारी के बचाव और लक्षण बताने की |

पूरी दुनिया किस बीमारी से जूझ रही है ज्यादातर सभी लोगों को पता है कोरोना का ल्के समय कई प्रकार की बीमारियां हमारे बीच आ रही हैं जैसे कि अब कोरोनावायरस के साथ-साथ एक नई बीमारी का नाम भी जुड़ गया है जो कि शरीर के अंदर बहुत ही तेजी के साथ खेलती है जिसका नाम ब्लैक फंगस है और इसके लक्षण आप अपनी आंखों से भी देख सकते हैं इस बीमारी के प्रमाण भारत देश में कई लोगों के अंदर देखे गए हैं और जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि इसी ब्लैक फंगस के कारण कई लोगों ने दम भी तोड़ दी है |

पूरे भारत देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच यहां ब्लैक फंगस नाम की बीमारी आ गई है अगस्त यानी कवक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और ज्यादातर यहां ब्लैक पंगत उन लोगों को हो रहा है क्योंकि कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं या हो रहे हैं सबसे बड़ी सावधानी उन लोगों को रखना चाहिए 

जो अभी तक  कोरोना से संक्रमित नहीं हुए हैं, यह बीमारी उन लोगों में भी देखी गई है जो कि कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं और एकदम स्वस्थ होकर घर पर भी पहुंच चुके हैं लेकिन सभी लोगों को पता है कि कोई भी बीमारी एक बार शरीर में आने के बाद बाद में भी उस बीमारी के लक्षण देखे जा सकते हैं और कुछ इसी प्रकार से यह ब्लैक फंगस नाम की बीमारी के लक्षण उन लोगों में दिखाई दे रहे हैं |

क्या है ब्लैक फंगस

What is mucormycosis 

इसका वैज्ञानिक नाम है म्यूकोरमाइकोसिस. ICMR के मुताबिक, ये एक तरह का दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है. शरीर में ये बहुत तेजी से फैलता है. इससे आंखों की रोशनी जाती है. कई मामलों में मौतें भी हो रही हैं.

किन्हें ज्यादा खतरा- Black Fungus And Diabetes

ICMR के मुताबिक, कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में ये संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. इसके अलावा, जिन मरीजों को डायबिटीज है, उनमें शुगर लेवल अगर बढ़ जाए, तो ये इंफेक्शन जानलेवा हो जाता है.

अब हम इस ब्लैक फंगस के वह लक्षण जानने वाले हैं जो कि इस बीमारी के शरीर में आने के बाद दिखाई देते हैं 

  • बुखार या तेज सिरदर्द
  • खांसी
  • खूनी उल्टी
  • नाक से खून आना या काले रंग का स्त्राव
  • आंखों या नाक के आसपास दर्द
  • आंखों या नाक के आसपास लाल निशान या चकत्ते
  • आंखों में दर्द, धुंधला दिखाई देना
  • गाल की हड्डी में दर्द, एक तरफा चेहरे का दर्द, चेहरे पर एक तरफ सूजन
  • दांतों में ढीलापन महसूस होना, मसूढ़ों में तेज दर्द
  • छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना

ब्लैक फंगस से बचाव- Black Fungus Prevention

फौरन डॉक्टर से संपर्क करें. इसे एंटीफंगल दवाओं से ठीक किया जा सकता है. इन लक्षणों के दिखने पर अपनी मर्जी से दवाओं का सेवन बिल्कुल शुरू न करें.यही सबसे बड़ी सावधानी है कि कोई भी लक्षण दिखाई देने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि तुरंत उस बीमारी का इलाज सही तरीके से लिए जा सके और आसानी से उस बीमारी पर जीत हासिल की जा सके ध्यान रखने योग्य सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात यहां पर यह है कि आपको अपनी मर्जी से किसी भी गोली दवाई को नहीं खाना है

और आपको डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही किसी भी दवाई का सेवन जरूर करना है सभी लोगों को पता है कि दुनिया में होने वाली बीमारियां सभी बीमारियों का शुरुआत के समय में एक छोटा रूप होता है जिस पर आसानी से जीत हासिल की जा सकती है लेकिन जब हमारी लापरवाही की वजह से वही बीमारी हमारे शरीर के अंदर फैल जाती है तो हम उस पर अच्छे तरीके से ध्यान नहीं दे पाते 

What Is Black Fungus,What Is Black Fungus,What Is Black Fungus,What Is Black Fungus,What Is Black Fungus,What Is Black Fungus,What Is Black Fungus

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. newsjankari.com पर विस्तार से पढ़ें हे

big Update- Weight Loss Tips :- Top-5 Weight Loss Tips In hindi जल्दी पतला होना है तो फूड खाइए

Tech Jankari- Kalyug Time

Haresh Kushwah
Haresh Kushwahhttps://newsjankari.com
My name is Haresh Kushwaha. I am a Professional Blogger and Youtuber. I love writing articles. Here you will be given information about technology, biography and every news related to the country and the world. You can feel free to contact us through the social media given below.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Exclusive content