लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र है?

लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर चुकी महिलाएँ योजना का खूब जमकर लाभ उठा रही हैं लेकिन जिन महिलाओं के फॉर्म निरश्त कर दिए गए थे या फिर फॉर्म भरने में उन्होंने देर कर दी थी। वे महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले पा रही हैं। ऐसी महिलाओं के लिए शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा से आवेदन करने के लिए तारीख घोसित की है।

अर्थात वे महिलाएं 25 जुलाई 2023 से फिर से योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। लेकिन आवेदन करने से पहले उन्हें यह ज्ञात होना आवश्यक है कि योजना की पात्रताएँ क्या हैं? एवं योजना के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स आवश्यक होंगे। इसी को देखते हुए हम यह लेख लेकर आये हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –   

लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र है?
लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र है?

लाड़ली बहना योजना की पात्रता 

  1. आवेदिका मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए। 
  2. महिला की उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. महिला का आधारकार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। एवं बैंक अकाउंट में DBT सर्क्रिय होना चाहिए। 
  4. आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो।
  5. परिवार के किसी भी सदस्य के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि न हो।
  6. आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य पूर्व या वर्तमान में सांसद या विधायक न हो।  

Ladli Behna Yojana के लाभ- 

  1. आवेदक महिला के बैंक खाते में ₹1000 प्रति महीने आएंगे।   
  2. इसके अलावा शिवराज सिंह के द्वारा घोषणा की गयी है कि राशि को 1000 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 3000 तक कर दिया जायेगा ।
  3. विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्त महिला भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।  
  4. आवेदन करने की उम्र 21 से लेकर 60 वर्ष के बीच है। 
  5. महिलाएँ 12000 रूपए सालाना पाकर खुद को आत्मनिर्भर महसूस कर सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना के लिए डाक्यूमेंट्स

  1. आवेदिका का आधारकार्ड
  2. बैंक खाते की पासबुक
  3. स्थायी निवासी प्रमाणपत्र
  4. समग्र ID 
  5. राशन कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top